- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- गाजियाबाद के थाना...
गाजियाबाद के थाना भोजपुर में दो वाहन चोर गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना भोजपुर क्षेत्र मे गश्त व चैकिंग संदिग्ध वाहन को रोका. जिसमें दतैडी चौक से मोटरसाइकिल पर आये हुऐ 3 व्यक्ति मे से दो व्यक्ति1. गौरव उपाध्याय पुत्र राधेश्याम नाथ निवासी मौ0 रमपुरा होली चौक के पास कस्बा थाना पिलखुआ हापुड 2. परवीन शर्मा उर्फ लाला पुत्र जयकिशन नि0 प्रहलाद नगर कस्बा थाना पिलखुआ जिला हापुड को गिरफ्तार कर लिया गया तथा इनका एक साथी भाग गया. गौरव उपाध्याय व परवीन शर्मा उर्फ लाला उपरोक्त की तलाशी ली गयी तो इन दोनो के पास से एक तमंचा व एक कारतूस 315 बोर अलग अलग ( दो तमंचे व दो कारतूस 315 बोर ) तथा एक चोरी की मोटर साईकिल बरामद हुई.
कडाई से पूछताछ करने पर पकडे गये गिरफ्तार अभियुक्त गौरव उपाध्याय व परवीन शर्मा ने बताया कि हम दोनो व भागा हमारा साथी अंकुश कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी प्रहलातनगर पिलखुआ थाना पिलखुआ हापुड के साथ मिलकर मोटर साईकल आदि की चोरी किया करते है. हमारी ये भी मोटर साईकिल चोरी की है. जो हमने गाजियाबाद शहर से चोरी की है , इस पर हमने फर्जी नम्बर प्लेट UPCD 4623 लगा रखी है .असली नं0- UP16AK8496 है.