- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- युवाओं में ऊर्जा का...
युवाओं में ऊर्जा का संचार कर गए केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान
गाजियाबाद। मुरादनगर स्थित एच एल एम कॉलेज में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में सांसद एवम केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने प्रबुद्धजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के प्रबुद्धजनों की राष्ट्रीय मान बिंदुओं पर सक्रिय सहभागिता से हम विश्व के समृद्ध व शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में खड़े हो सकेंगे।
उन्होंने सम्मेलन में आये डॉक्टर्स प्रोफेसर्स एडवोकेट्स रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट्स का अभिनंदन करते हुए और अपील की कि इस देश की दिशा और दशा सुधारने में आपका अमूल्य सहयोग अपेक्षित है lइस अवसर पर शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व एडीएम उषारामण त्रिपाठी संचालन महानगर मंत्री धीरज शर्मा ने किया तथा आभार महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा और विधायक अजितपाल त्यागी ने संयुक्तरूप से व्यक्त किया। ओबीसी मोर्चा के महानगर अध्यक्ष मनोज यादव एवं युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष सचिन डेढ़ा भी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।