- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- योगी सरकार के एक और...
गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश सरकार के एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। गाजियाबाद सदर सीट से विधायक और सूबे के स्वास्थ राज्य मंत्री अतुल गर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद उन्हें आइसोलेट किया गया है। गौरतलब है कि योगी सरकार के कई मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से दो मंत्रियों कमल रानी वरुण और चेतन चौहान की मौत हो गई थी।
उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। राज्य में इस वक्त 50,893 एक्टिव केस हैं। हालांकि सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मिले नए मरीजों के मुकाबले स्वस्थ होने वाले रोगियों की संख्या अधिक रही। 24 घंटों में नए रोगियों के मुकाबले 4,376 मरीज स्वस्थ हुए। इसी के साथ अब कुल मरीजों का आंकड़ा 1,58,701 पहुंच गया, जबकि 66 फीसद यानी 1,04,808 रोगी ठीक हुए हैं।
राजधानी लखनऊ में हालत सबसे भयानक हैं। चौबीस घंटों के दौरान यहां 595 नए पॉजिटिव केस मिले हैं, जबकि आठ लोगों की मौत हो गई है। लखनऊ में अब भी 7,223 कोरोना के एक्टव केस हैं जो राज्य में सर्वाधिक हैं। लखनऊ के साथ ही कानपुर और सीएम योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि गोरखपुर में भी हालत चिंताजनक है। लखनऊ के बाद दूसरे नंबर पर कानपुर में 4435 और तीसरे नंबर पर गोरखपुर में 2374 एक्टिव केस हैं। चौथे नंबर पर 2305 वाराणसी में और पांचवें नंबर पर 2245 एक्टिव केस प्रयागराज में हैं।