- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- उत्तर प्रदेश महिला...
उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने योगी सरकार के कई योजनाओं को बताया बेहतर
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम आज गाजियाबाद पहुंची। जहां उन्होंने जिला मुख्यालय सभागार में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया। साथ ही विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत महिलाओं एवं बच्चियों को प्रोत्साहन भी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा, स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता लगातार बढ़ी है। निश्चित रूप से योगी सरकार ने जो वादे किए थे उसको पूरा करते हुए सरकार ने महिलाओं को बेहद सुरक्षित, सुविधाजनक और स्वतंत्र माहौल दिया है।
उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत है। जहां बच्चियों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वही स्वयंसेवी समूह को आर्थिक सहायता प्रदान कर महिलाओं को स्वावलंबी बनाया जा रहा है। इस मौके पर पत्रकार शोभा भारती और शिक्षा विभाग में कार्यरत पूनम शर्मा को विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। वहीं बच्चियों के नाम से नेम प्लेट का भी वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त छोटी बच्चियों को भी बेबी डॉल क्रिएटिंग गिफ्ट देकर श्रीमती बाथम ने हौसला अफजाई की।
(सैयद अली मेहदी)