गाजियाबाद

लगातार जारी है वैक्सीनेशन सेंटर, लोगों को मिल रहा है लाभ - मनोज गोयल

Shiv Kumar Mishra
31 July 2021 1:14 PM IST
लगातार जारी है वैक्सीनेशन सेंटर, लोगों को मिल रहा है लाभ - मनोज गोयल
x

गाजियाबाद। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने का सिलसिला लगातार जारी है इसी कार्यक्रम के तहत वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा कौशांबी के ए ब्लॉक में एक वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया।

इस संबंध में गोयल ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से ऊपर और 45 से ऊपर बिना बुकिंग कराएं वैक्सीन लगा सकता था उनके लिए यह सुविधा विशेष कैंप के तहत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कराई जा रही है। ऐसे लोग जो अपने फोन से कोविड एप रजिस्टर्ड नहीं हो पा रहे थे उन लोगों को इस कैंप से काफी लाभ मिल रहा है। लगभग 495 लोगों ने इसे कैंप पर वैक्सीन लगवाई सेंटर के प्रबंधक डॉ रितु वर्मा की टीम जिसमें रश्मि कनक राय,मोहित,पवित्रा, सर्वेश यादव आदि ने सहयोग किया।

आरडब्ल्यू कौशांबी तथा रोटरी क्लब इंदिरापुरम का विशेष सहयोग रहा कोरोना वारियर डॉ रितु वर्मा और उनकी टीम का पार्षद मनोज गोयल और वहां की अध्यक्ष नीतू जैन द्वारा पौधों का गमला देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश कटिहार, वार्ड के अध्यक्ष मुरारीलाल सेठ,शालू सिंगला, प्रशांत वशिष्ठ, मिहिर वशिष्ठ, रत्नेश जैन,संजय सिंगला, दीपक गोयल, पूजा मेहरा, रंजना झा, पराग सिंगल, श्वेता शर्मा, कंचन बहल,रेनू जैन, निमेष जैन, श्यामवीर भदोरिया,शिव कुमार गुप्ता,रीना गोयल, अजय जैन, ममता सेगर अन्य क्षेत्र वासियों ने इस कार्यक्रम में सहयोग दिया।

Next Story