गाजियाबाद

Varanasi Serial Blast: वाराणसी सीरियल ब्लास्ट के दोषी वलीउल्लाह को फ़ांसी की सज़ा

Shiv Kumar Mishra
6 Jun 2022 5:00 PM IST
Varanasi Serial Blast: वाराणसी सीरियल ब्लास्ट के दोषी वलीउल्लाह को फ़ांसी की सज़ा
x

वाराणसी सीरियल ब्लास्ट के दोषी वलीउल्लाह को फ़ांसी की सज़ा सुनाई गई है। ग़ाजियाबाद कोर्ट ने 2006 में संकट मोचन मंदिर परिसर और कैंट रेलवे स्टेशन पर हुए धमाकों में 18 लोगों की मौत के आरोपों पर सजा सुनाई है।

वाराणसी सीरियल ब्लास्ट केस में सजा का एलान

आतंकी वलीउल्लाह को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई

संकटमोचन मंदिर, कैंट स्टेशन पर ब्लास्ट किया था

सीरियल ब्लास्ट केस में 16 साल बाद आया फैसला

2006 में वाराणसी से गाजियाबाद ट्रांसफर हुआ था केस।

मामले में दोषी वलीउल्लाह प्रयागराज का रहने वाला है

STF ने लखनऊ से वलीउल्लाह को अरेस्ट किया था

4 जून को दोषी करार दिया,आज सुनाई फांसी की सजा

सीरियल ब्लास्ट केस में कुल 18 लोगों की मौत हुई थी

35 से ज्यादा लोग सीरियल ब्लास्ट में घायल हुए थे।

7 मार्च 2006 को वाराणसी में सीरियल ब्लास्ट किया था

काशी में वकीलों ने आतंकी का केस लड़ने से मना किया था

इसलिए मामला वाराणसी से गाजियाबाद ट्रांसफर हुआ था।

Next Story