
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- Ghaziabad news :...
Ghaziabad news : गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग इलाके में एनएच 9 पर सब्जी लदा कैंटर पलटा

गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग इलाके में एनएच 9 पर एबीएस कट के पास सब्जी ले जा रहा कैंटर पलट गया हादसे में ड्राइवर जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना सुबह चार 4:30 बजे के आसपास की है जब बरेली से सब्जी लेकर कैंटर नोएडा फेस टू के लिए आ रहा था तभी गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग इलाके के एबीएस कट के पास झपकी लगने या कट दिखाई ना देने से केंटर पलट गया और सेंटर में रखी हुई सब्जियां हाईवे पर आकर गिर गई जिसके बाद हाईवे पेट्रोलिंग टीम और पुलिस को सूचना मिलने के बाद कैंटर में रखे हुए सामान को अन्य किसी गाड़ी में लोड कराया गया और यातायात सुचारू कराया गया।
गाड़ी मालिक अंकित के अनुसार सुबह 4:00 4:30 बजे की घटना है जब बरेली से सब्जी लेकर नोएडा फेस 2 के लिए निकला था तब एबीएस कट के पास पलट गया ड्राइवर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अरुण चंद्रा