- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- विश्वकर्मा युवा संगठन...
विश्वकर्मा युवा संगठन विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से सम्पन
लोनी: आज भगवान श्री विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर विश्वकर्मा युवा संगठन की टीम के द्वारा आयोजित श्री विश्वकर्मा पूजा महोत्सव 17 सितम्बर 2020 को मंगल बजार गली नंबर 3 राधेश्याम पार्क पूजा कॉलोनी में फौजी रामपाल जांगिड़ कपिल पांचाल के निवास स्थान पर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। एवं भंडारे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नेता प्रमेन्द्र जांगड़ा विश्वकर्मा जी उपस्थित रहे। युवा संगठन की टीम ने क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ प्रमेन्द्र जांगड़ा का जोरदार स्वागत किया। भगवान श्री विश्वकर्मा के फोटो पर पुष्प अर्पित किए एवं विश्वकर्मा जी का आशिर्वाद प्राप्त किया। और लोनी में काफी जगहा पर विश्वकर्मा पूजा बलराम नगर राजनगर नेहर पूजा कॉलोनी में प्रोग्राम रहे। प्रमेन्द्र जांगड़ा ने विश्वकर्मा समाज के लोगों को विश्वकर्मा पूजा की बधाई दी। सगठित होने का आवाहन किया।
उन्होंने कहा कि ये वो समाज है जो सूई से लेकर हवाई जहाज तक का निर्माण करता है। विश्वकर्मा समाज के लोगों में डी एन ए में ही कला और कौशल है। फौजी रामपाल जांगिड़ सोहनलाल विश्वकर्मा अंकुश पांचाल कपिल पांचाल योगेन्द्र पांचाल सुशील विश्वकर्मा सचिन पांचाल टीटू विश्वकर्मा सचिन जांगिड़ सूरज पांचाल राहुल श्याम सुंदर मनोज पांचाल समस्त विश्वकर्मावंशी मौजूद रहे