- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- राकेश मार्ग कांड के...
राकेश मार्ग कांड के पीड़ितों को केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने प्रदान किए सहायता चेक
गाजियाबाद। राकेश मार्ग पर करंट लगने से मरे तीन बच्चों समेत पांच लोगों के परिजनों को बृहस्पतिवार को स्थानीय सांसद एवं केद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह के द्वारा दो दो लाख रूपए राशि के चेक सौंप दिए। श्री सिंह ने कहा कि ये बडा ही दुखद हादसा है।
जनरल वीके सिंह सुबह ही परिजनों के आवास पर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि इस सहायता राशि वितरण में डीएम राकेश कुमार सिंह के द्वारा सकारात्मक भूमिका अदा की गई। वस्तु स्थिति से शासन को अवगत कराया गया। उसी का नतीजा ये रहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा दो दो लाख रूपए की सहायता राशि स्वीकृत कर दी है। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के आला अधिकारियों को भी चौकस रहने के आदेश दिए गए है।
हिदायत दी गई है कि जिले के किसी भी हिस्से में इस तरह का हादसा न हो इसके लिए हर संभव एहतियाती कदम उठाए जाए। यदि किसी बिजली ट्रांसफार्मर आदि के पास किसी व्यक्ति के द्वारा अतिक्रमण किया गया है,तो उसे समय रहते हटवा दिया जाए। जनरल के साथ बीजेपी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मयंक गोयल आदि उपस्थित रहे।