- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- गाजियाबाद में यमुना के...
गाजियाबाद में यमुना के बाद बढ़ा हिंडन में पानी, नदी किनारे के बसे गांवों में पानी आया
यमुना के बाद अब हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ा है हिंडन नदी के किनारे बसी कॉलोनी और गांव में पानी आने लगा है गाजियाबाद के सिटी फॉरेस्ट पूरी तरह से जलमग्न हो गया है एहतियात के तौर पर उसे बंद कर दिया गया है।
पानी से लबालब भरा हुआ यह गाजियाबाद का सिटी फॉरेस्ट पार्क है जिसमें हिंडन नदी का पानी बहुत तेज गति से आ रहा है और यहां सब कुछ बंद हो गया है सिटी फॉरेस्ट में चलने वाली बोटिंग, जंगल सफारी और फूड कोर्ट और बच्चों के अन्य मनोरंजन के साधन सब कुछ बंद हो गए हैं क्योंकि पार्क में पानी पानी है और सैलानी नहीं आ रहे हैं।
लिहाजा सिटी फॉरेस्ट पार्क में काम कर रहे ठेकेदारों को बाहर ही नुकसान है और यह नुकसान हर साल होता है। इसी तरह हिंडन नदी का पानी सिटी फॉरेस्ट में आ जाता है और सभी कामकाज ठप हो जाते हैं । सिटी फॉरेस्ट में काम करने वाले सभी ठेकेदार जल्दी ही गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के वीसी से भी इस संबंध में बात करेंगे ताकि उन्हें नुकसान से बचाया जा सके।
हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद गाजियाबाद में कई ऐसे गांव हैं जिनमें पानी भरना शुरू हो गया है गाजियाबाद का सुराणा गांव वहां भी पानी आने लगा है हिंडन नदी के किनारे कई कालोनियां जिनमें पानी पहुंच रहा है और इस पानी की वजह से लोग अब पलायन करने की भी सोच रहे हैं हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण हजारों बीघा फसल के बर्बाद होने की भी आशंका है।
अरुण चंद्रा