- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- क्या कल फिर यूपी गेट...
क्या कल फिर यूपी गेट बनेगा पुलिस और किसानों के बीच अखाड़ा
गाजियाबाद : कल 28 तारीख को दिल्ली के नए संसद भवन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन होना है। वही जंतर-मंतर जहां पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन चल रहा है जिसको लेकर खास तौर पर कल यानी 28 तारीख को संसद भवन जाने की बात कह रहे हैं।
वही भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने भी दिल्ली जाने की बात कही जिसको लेकर 1 दिन पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है बॉर्डर पर पहले से ही सभी तैयारियां कर ली गई हैं और अतिरिक्त फोर्स को भी तैनात कर दिया गया है।
दिल्ली जाने वाले सभी मार्गों को कल बंद कर दिया जाएगा किसी भी तरह किसान दिल्ली में प्रवेश ना कर सके सभी मार्गों पर सुरक्षा बढ़ाई गई।
मिली जानकारी के मुताबिक राकेश टिकैत सुबह तकरीबन 09:30 बजे यूपी गेट पहुंचेंगे। वहीं पुलिस सूत्रों ने बताया है कि उनको आगे नहीं जाने दिया जाएगा। वहीं भारतीय किसान यूनियन के लोगों का कहना है कि अगर राकेश टिकैत को आगे नहीं जाने दिया गया तो वह यूपी गेट पर ही सभा करेंगे। इसको लेकर गाजियाबाद पुलिस कल सुबह से ही रूट डायवर्जन कर देगी।
अरुण चंद्रा