- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- लिव इन रिलेशनशिप में...
लिव इन रिलेशनशिप में रह रही महिला ने पुरुष पार्टनर की हत्या, गाजियाबाद पुलिस ने किया चौकानें वाला खुलासा
गाजियाबाद पुलिस ने एक चौकानें वाला खुलासा किया है। थाना टीला मोड़ पुलिस ने लिव इन रिलेशनशिप में रह रही महिला ने पुरुष पार्टनर की हत्या का चौकानें वाला खुलासा किया है। दरअसल, पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान एक महिला भारी ट्रॉली बैग खींच कर ले जाती मिली। पुलिस की गाड़ी को देखकर इस महिला ने हड़बड़ा कर सड़क के साइड में जाने की कोशिश की।
पुलिस द्वारा शक होने पर चेक किया गया तो ट्रॉली बैग में एक पुरुष का शव बरामद हुआ। पूछताछ पर महिला ने अपना नाम प्रीति शर्मा पत्नी दीपक यादव निवासी फ्लैट नंबर 181 तुलसी निकेतन गाजियाबाद बताया। महिला से शव के विषय में पूछा तो शव अपने लिव-इन रिलेशनशिप पार्टनर फिरोज पुत्र इकबाल निवासी संभल उ0प्र0 का बताया।
महिला अपने पति दीपक यादव को छोड़कर पिछले 3-4 साल से फिरोज के साथ लिव इन पार्टनरशिप में रह रही थी। दिनांक 6/7 अगस्त,2022 की रात्रि में प्रीति का फिरोज से जल्दी शादी करने को लेकर विवाद हो गया। फिरोज ने प्रीति से कह दिया तू तो चालू औरत है अपने पति की नहीं हुई तो मेरी क्या होगी। इस बात पर प्रीति ने घर में रखे उसतरे से फिरोज का गला काट दिया।
दिनांक 7 अगस्त,2022 को दिन में प्रीति दिल्ली सीलमपुर से एक ट्रॉली बैग खरीद कर लाई। बीती रात्रि प्रीति फिरोज के शव को ट्रॉली बैग में रखकर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन की सी ट्रेन में रखने जा रही थी कि पुलिस ने पकड़ लिया।
मृतक फिरोज दिल्ली में नाई का काम करता था।