
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- गाजियाबाद : PWD महिला...
गाजियाबाद
गाजियाबाद : PWD महिला इंजीनियर ने अपने प्रोफेसर पति पर लगाया दहेज का आरोप, दहेज़ न मिलने पर घर से निकाला!
Arun Mishra
3 Oct 2018 12:20 PM IST

x
सांकेतिक तस्वीर
शादी के कुछ समय बाद से ही दहेज की मांग कीजा रही थी मगर अब 1 साल से महिला के पति ने उन्हें घर से निकाल दिया है।
ऋषभ भारद्वाज
गाजियाबाद थाना कविनगर के गोविंदपुराम की गौर होम्स सोसायटी मैं रहने वाले रितेश सक्सेना जो कि फरीदाबाद की एक यूनिवर्सिटी मैं असिटेंट प्रोफेसर है उनको शादी पीडब्लूडी में तैनात इंजीनियर राधा सक्सेना से 4 साल पहले हुई थी । शादी के कुछ समय बाद से ही दहेज की मांग की जा रही थी मगर अब 1 साल से महिला के पति ने उन्हें घर से निकाल दिया है।
महिला का आरोप है किजब वह अपने घर जाने की कोशिश करती है तो उसके साथ मारपीट की जाती है और घर मे घुसने नही दिया जाता है। महिला ने अपने पति के खिलाफ कविनगर थाने मैं शिकायत दी है और साथ ही साथ ये भी कहा है अगर 5 अक्टूबर तक पुलिस या मेरे पति मैं घर मे नही घुसने देते है तो मैं घर के बाहर धरना दे कर बैठ जायउँगी।
Next Story