गाजियाबाद

युवक की धारदार हथियार से हत्या, शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था मैसेज

युवक की धारदार हथियार से हत्या, शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था मैसेज
x

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में मसूरी थाना इलाके में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। युवक शुक्रवार सुबह से लापता था। जानकारी के अनुसार, मसूरी इलाके के गांव नाहल निवासी युवक अनीस (30) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।

शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हुआ था। इसमें लिखा था कि अनीस पुत्र सईद (30) शुक्रवार सुबह 9.30 बजे मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने गए थे। तब से वह घर नहीं लौटा। लेकिन युवक का शव शनिवार सुबह जंगल में पड़ा मिला। शनिवार सुबह अनीस की हत्या की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है।




अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story