- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- Shikha Metray Kuwari...
Shikha Metray Kuwari Begum Arrest : बच्चों संग गंदी बात सिखाने वाली 'कुंवारी बेगम' को गाजियाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
गाजियाबाद में यूट्यूब चैनल के माध्यम से बच्चों को लेकर आपत्तिजनक कंटेंट शेयर करने वाली यूट्यूबर शिखा मैत्रेय उर्फ कुंवारी बेगम (Shikha Metray Kuwari Begum) को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोप है कि कुंवारी बेगम वीडियो बनाकर चाइल्ड अब्यूज के लिए लोगों को उकसा रही थी और बच्चों के प्रति दुर्व्यवहार को बढ़ावा दे रही थी.
सहायक पुलिस आयुक्त इन्दिरापुरम (कार्यवाहक) रितेश त्रिपाठी ने कहा कि गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो का संज्ञान लिया. इस वीडियो में एक महिला लोगों को चाइल्ड एब्यूज को लेकर उकसा रही थी. इस मामले में कौशांबी थाने में एक सोशल वर्कर ने तहरीर दी थी, जिसका संज्ञान लेते हुए थाने में उचित धाराओं में केस दर्ज कराया गया. महिला सोशल मीडिया पर चाइल्ड अब्यूज के लिए उकसा रही थी, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला के पास से मोबाइल और लैपटॉप भी बरामद हुआ है. इस मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
थाना कौशाम्बी पुलिस टीम द्वारा ऑनलाइन यूट्यूब के माध्यम से बच्चों को स्पष्ट यौन कृत्यों के लिए प्रेरित करने व बच्चों के प्रति दुर्व्यवहार को बढ़ावा देने वाली 01 अभियुक्ता गिरफ्तार, कब्जे से 01 मॉनिटर,01 सीपीयू ,01 कीबोर्ड ,01 माउस ,02 चस्मे व 01 फाइबर सीट आदि बरामद ।@Uppolice pic.twitter.com/V22pyzyBx1
— DCP TRANS HINDON COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@DCPTHindonGZB) June 13, 2024