- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजीपुर
- /
- आज नहीं 29 तारीख को...
गाजीपुर
आज नहीं 29 तारीख को अफजाल अंसारी और मुख्तार अंसारी की किस्मत का होगा फैसला
Shiv Kumar Mishra
27 April 2023 11:23 AM IST
x
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की एमपी एमएलए कोर्ट में आज मुख्तार अंसारी केस में फैसला आज फैसला नहीं सुनाया जाएगा। आज इस केस में सरकारी वकील लिखित बहस दाखिल करेंगे। उसके बाद 29 अप्रैल इस केस में फैसला सुनाया जाएगा।
इस केस MP/MLA कोर्ट से आज लिखित बहस दाखिल होगी। इस केस में पुराने गैंगस्टर मामले में आज लिखित बहस दाखिल होगी। सरकारी वकील ने लिखित बहस दाखिल करने का समय लिया था। आज 27 अप्रैल को लिखित बहस जमा करने की तारीख है।
मुख्तार के इस केस में भी कोर्ट का फैसला जल्द आ सकता है। 29 अप्रैल को गैंगस्टर के एक दूसरे मामले में भी फैसला आना है । जिसमें उनके सांसद भाई अफजाल अंसारी भी आरोपी हैं। फिलहाल आज इस केस में फैसला नहीं आएगा। 29 तारीख को अफजाल अंसारी और मुख्तार अंसारी की किस्मत का होगा फैसला।
Next Story