राष्ट्रीय

आखिर वजह क्या रही? अखिलेश को गाजीपुर से विजय रथयात्रा निकालने की नहीं मिली इजाजत

आखिर वजह क्या रही? अखिलेश को गाजीपुर से विजय रथयात्रा निकालने की नहीं मिली इजाजत
x

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की गाजीपुर में होने वाली विजय रथ यात्रा को प्रशासन ने अनुमति नहीं मिली है। गाजीपुर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का हवाला देकर अखिलेष की विजय रथ यात्रा को अनुमति न देकर उसे रद्द कर दिया है।

बता दें कि अखिलेश यादव का 16 नवंबर को गाजीपुर से आजमगढ़ जाने का कार्यक्रम निर्धारित था और इसी दिन पीएम मोदी को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उदघाटन करना है। उधर, सपा जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने पत्र जारी करके पार्टी अध्यक्ष के कार्यक्रम की तैयारी बताई है।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण 16 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे और पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास की दृष्टि से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की बहुत बड़ी भूमिका होगी। इससे पहले योगी ने शुक्रवार को सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के उद्घाटन समारोह की तैयारियों की समीक्षा की और पत्रकारों को बताया कि जुलाई 2018 में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था और अब 16 नवंबर को प्रधानमंत्री इसका लोकार्पण भी करेंगे।



अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story