गाजीपुर

बीजेपी विधायक अलका राय ने लिखी प्रियंका गाँधी को ये भावुक चिठ्ठी, मेरा भी तो सुहाग उजड़ा था!

Shiv Kumar Mishra
28 Oct 2020 9:39 AM IST
बीजेपी विधायक अलका राय ने लिखी प्रियंका गाँधी को ये भावुक चिठ्ठी, मेरा भी तो सुहाग उजड़ा था!
x

भारतीय जनता पार्टी की गाजीपुर जिले से विधायक अलका राय ने कांग्रेस महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी को एक भावुक चिठ्ठी लिखी है. इस चिठ्ठी में उन्होंने कांग्रेस की पंजाब सरकार द्वारा अपराधी विधायक मुख़्तार अंसारी के खिलाफ कार्यवाही रोके जाने पर सवाल किया है.

अलका राय ने लिखा है कि मेरे पति पूर्व विधायक क्रष्णानंद राय को सरेआम गोलियों से भून दिया गया था. में उस समय विधवा हुई थी और मेरे बच्चे यतीम हुए थे. चूँकि विधवा होने का अहसास आपको अपनी माँ से ज्ररूर देखने को मिला होगा और अपने पिताजी को खोकर यतीम होने का दुःख आपने भी झेला है. तो मेरे पति के हत्यारे मुख़्तार अंसारी की मदद आप क्यों कर रही है.

उन्होंने कहा कि मुझे मीडिया के माध्यम से पता चला कि यूपी पुलिस जब पंजाब से उस अपराधी को लेने गई तो उसे बीमार बताकर ले जाए जाने से मना कर दिया. वहां आपकी पार्टी की सरकार है. लिहाजा आपसे एक विधवा की अपील है कि उसे उसके पति के हत्यारे को वाजिब सजा दिलाये जाने में मदद करें ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.मुझे आपके उत्तर की प्रतीक्षा रहेगी.

देखिये पूरी चिठ्ठी




Next Story