
Archived
बीजेपी सांसद लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की गला दबाने की कोशिश कर रहे है - अब्बास अंसारी
शिव कुमार मिश्र
1 Nov 2017 2:06 PM IST

x
बहुजन समाज पार्टी के युवा नेता अब्बास अंसारी ने कहा कि बीजेपी अब सूबे में किसी को भी बख्सने वाली नहीं है. देश के चौथे स्तम्भ मीडिया पर जब हमलावर है तो कौन बच सकता है इनके प्रकोप से.
अब्बास बोले अब हमारे देश के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकारो के ऊपर ही मुकदमे लादकर जेल भेजने की तैयारी हो गयी है. धन्य है सांसद जी आपने तो इमरजेंसी की याद दिला दी आपके खिलाफ जो भी पत्रकार लिखे उसपर फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल में डाल देंगे. पत्रकारिता लोकतंत्र का अविभाज्य अंग है. प्रतिपाल परिवर्तित होने वाले जीवन और जगत का दर्शन पत्रकारिता द्वारा ही संभंव है. परिस्थितियों के अध्ययन, चिंतन-मनन और आत्माभिव्यक्ति की प्रवृत्ति और दूसरों का कल्याण अर्थात् लोकमंगल की भावना ने ही पत्रकारिता को जन्म दिया.
सी. जी. मूलर ने बिल्कुल सही कहा है कि-
ज्ञान और विचारों को समीक्षात्मक टिप्पणियों के साथ शब्द, ध्वनि तथा चित्रों के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाना ही पत्रकारिता है। यह वह विद्या है जिसमें सभी प्रकार के पत्रकारों के कार्यो, कर्तव्यों और लक्ष्यों का विवेचन होता है। पत्रकारिता समय के साथ समाज की दिग्दर्शिका और नियामिका है.
अब्बास बोले, लेखनी के सिपाहियों को आप सम्मान नही कर सकते तो कम से कम फर्जी मुकदमों में फंसाकर उनके कलम को तोड़ने का काम मत करिये. मैं पत्रकारों पर हुए फर्जी मुकदमे को प्रदेश सरकार से वापस लेने की माँग करता हूँ और पत्रकारों के साथ इस संघर्ष में मैं साथ हूँ. कलम और लाठी की आवाज दूर तलक जाती है. इस बेजुबान आवाज की धमक बर्बादी के बाद अहसास कराती है.
Next Story