गाजीपुर

सीएम ने गाजीपुर के मालवीय स्व राजेश्वर प्रसाद सिंह की मूर्ति का किया अनावरण सीएम का हुआ भव्य स्वागत

Desk Editor
9 Sept 2022 6:53 PM IST
सीएम ने गाजीपुर के मालवीय स्व राजेश्वर प्रसाद सिंह की मूर्ति का किया अनावरण सीएम का हुआ भव्य स्वागत
x

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गाजीपुर के पीजी कालेज में गाजीपुर के मालवीय कहे जाने वाले स्वर्गीय राजेश्वर प्रसाद सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया।मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन ग्राउंड में बने हेलीपैड पर 12.50 बजे उतरा और 1 बजे मुख्यमंत्री पीजी कालेज में पहुंचे।स्वर्गीय राजेश्वर प्रसाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद मुख्यमंत्री में कालेज परिसर में रुद्राक्ष के पौधे का रोपण किया और उसके बाद मुख्यमंत्री मंच पर पहुंचे जहां से उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।

मंच पर बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त,एमएलसी विशाल सिंह चंचल, पूर्व विधायक संगीता बलवंत,सुनीता सिंह और अलका राय मौजूद थीं।मंच पर पहले मुख्यमंत्री ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों में चेक और किट का वितरण किया उसके बाद उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गाजीपुर में शिक्षा की अलख जगाने वाले बाबू राजेश्वर प्रसाद सिंह को मैं नमन करता हूं।उन्होंने कहा की पीजी कालेज पूर्वी उत्तर-प्रदेश में उत्तम शिक्षा का स्तंभ है जहां 10 हजार के करीब छात्र-छात्रा शिक्षा ग्रहण करते हैं।उन्होंने कहा कि बाबू राजेश्वर सिंह का गोरक्ष पीठ से हमेशा आत्मीय संबंध रहा है और बाबू राजेश्वर सिंह की प्रतिमा लोगों को प्रेरणा देती रहेगी।

गाजीपुर का एक गौरवशाली अतीत है ये महर्षि विश्वामित्र की धरती है जिसने राक्षसों का दमन किया है।महर्षि विश्वामित्र की वजह से ही आर्यावर्त एक सूत्र में बंधा।हम विरासत का सम्मान करते हैं और जब प्रधानमंत्री ने गाजीपुर को मेडिकल कालेज दिया तो उसका नाम महर्षि विश्वामित्र ये नाम समर्पित है।बीच के कालखंड में गाजीपुर की पहचान को धूमिल करने की कोशिश की ग़यी।मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर-प्रदेश में सबसे ज्यादा युवा रहते हैं।

यहां सबसे ज्यादा अच्छे और प्रतिभाशाली युवा हैं।युवाओं को शिक्षित करने में सरकार जुटी हुई है।युवाओं को शिक्षा और प्रशिक्षण के लिये सरकार लगातार काम कर रही है।मुख्यमंत्री ने एक अन्य महत्वपूर्ण बात बताते हुए युवाओं का आह्वान किया और बताया की सरकार एक मैपिंग करने जा रही है की किसी परिवार में यदि कोई रोजगार प्राप्त व्यक्ति नही है और उस परिवार में रोजगार का कोई साधन नहीं है तो सरकार उस परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार देगी।इसके साथ ही सरकार परंपरागत और स्वरोजगार को लेकर कार्यक्रम चला रही है।

Next Story