Archived

गाजियाबाद पुलिस ने क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगने वाले गेंग का किया पर्दाफास, दो अभियुक्त किये गिरफ्तार

गाजियाबाद पुलिस ने क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगने वाले गेंग का किया पर्दाफास, दो अभियुक्त किये गिरफ्तार
x

गाजियाबाद के थाना इन्दिरपुरम से वर्चुअल करेंसी के नाम पर ठगने वाले 2 लोग गिरफ्तार किये गये. आरबीआई के फर्जी कागज़ दिखाकर 100 से ज्यादा लोगों को इन्होने ठगा है. 250 दिनों में पैसे को 3-4 गुना करने का लालच देते थे.


यह जानकारी मिडिया को देते हुए एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया गौरव अनेजा और नेलसन लोवो निवासी महाराष्ट्र ने मिलकर जनता से 250 दिन में दुगुने तिगुने करने के लिए एक वर्चुअल करेंसी की वेबसाइट पर पैसा लगवाया. जिसकी शिकायत की गई. जांच में पुलिस ने इनको दोषी पाया. जिसके आधार पर पुलिस इनको तलाश रही थी. बीती रात पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर लिया है.

Next Story