
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजीपुर
- /
- आईएस 191 गैंग लीडर...
गाजीपुर
आईएस 191 गैंग लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी के नाम की 2.25 करोड़ की संपत्ति कुर्क
Desk Editor
6 Aug 2022 1:15 PM IST

x
आईएस 191 गैंग लीडर मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। आज गैंग लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी ने नाम की 3 प्रॉपर्टी तकरीबन 2.25 करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है।
दरअसल गाजीपुर एसपी रोहन पी बोत्रे और सदर एसडीएम प्रतिभा मिश्रा के नेतृत्व में भारी फोर्स के साथ डुगडुगी पीट कर मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी की सदर कोतवाली इलाके के गोराबाजार स्थित एक प्रॉपर्टी और इसके अलाव 2 और प्रॉपर्टी को आज कुर्क किया गया है।
इस दौरान एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि गैंग लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी के नाम अवैध धनार्जित कर प्रॉपर्टी को अपने नाम ट्रांसफर किया गया था। ऐसे में जिलाधिकारी गाजीपुर के आदेश पर धारा 14 (1) के तहत ये संपत्ति कुर्क की जा रही है।
Next Story