राष्ट्रीय
सपा विधायक सुभाष पासी का साइकिल से मोहभंग, भाजपा का थामेंगें दामन
अभिषेक श्रीवास्तव
2 Nov 2021 11:48 AM IST
x
गाजीपुर। मंगलवार को जनपद में राजनैतिक जगत में भी काफी हलचल होने के क्रम में आज सुभाष पासी ने साइकिल की सवारी छोड़ अब कमल के फुल का दामन पकड़ने का ऐलान कर दिया है। विधायक सुभाष पासी ने कहा कि समाजवादी पार्टी में दलितो का सम्मान नही होता है इसलिए हमने भाजपा के नीतियो में विश्वास करते हुए कमल के फुल पर आस्था जताई है और आज दोपहर में हम भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
ज्ञातव्य है कि विधायक सुभाष पासी की गिनती सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के नजदीकियो में होती है, विधायक सुभाष पासी ने जिले में पहली बार समाजवादी पार्टी में बम्बईयो स्टाइल में प्रचार करने व गांव के महिलाओ में नेटवर्क बनाने का सफल प्रयोग किया था, विधायक सुभाष पासी ने 2012 और 2017 के विधानसभा में साइकिल चुनाव चिन्ह पर ऐतिहासिक जीत दर्ज किया था।
अभिषेक श्रीवास्तव
Next Story