- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजीपुर
- /
- पूर्व आईपीएस अधिकारी...
पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर का दावा, यूपी में पुलिस इनकॉउन्टर तय करके होता है
उत्तर प्रदेश काडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर गाज़ीपुर में थे, उन्होंने एक कार्यक्रम में पत्रकारो से बताया कि वे बलिया से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, उन्होंने बताया कि हमने नई राजनीतिक पार्टी 'अधिकार सेना' बनाई है, लेकिन निर्दल प्रत्याशी के तौर पर वे बलिया लोकसभा से ताल ठोकेंगे, आपको बताते चले कि अमिताभ ठाकुर को समय से पहले ही सरकार ने अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी थी,
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि अधिकार सेना का प्रमुख उद्देश्य प्रत्येक नागरिक में इस भावना का विकास करना है कि संविधान तथा कानून के सभी अधिकार और शक्ति देश के नागरिकों के पास होने चाहिए, इसे कार्यपालिका ने जबरदस्ती अपने कब्जे में कर लिया है, उन्होंने कहा कि अधिकार सेना आम नागरिक में समस्त अधिकार निहित होने की भावना पर विश्वास करती है और उसका प्रयास संविधान प्रदत्त शक्तियों को प्रत्येक नागरिक की पहुंच तक लाने का रहेगा, अमिताभ ने एक सवाल के जवाब में कहा कि यूपी में एनकाउंटर हाफ फ्राई फुल फ्राई अंडे की तर्ज़ पर हो रहा है,
जैसे हाफ फ्राई का अर्थ पैर में गोली और फुल फ्राई का मतलब सीने में गोली मार दिया जाता है, उन्होंने बिहार के ताजा घटनाक्रम पर भी चुटकी लेते हुए A और B के फार्मूले से अपनी बात कही और नेताओं को अवसर वादी बताया। उन्होंने पत्रकारो के एक सवाल में केजरीवाल पर भी अपनी राय रखी और कहा कि उन्होंने जितनी बातें कही उतनी कर नहीं पाए हैं, लेकिन औरों से अच्छे हैं। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर इन दिनों पूर्वांचल दौरे पर हैं और अपनी अधिकार सेना का विस्तार कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि हम आगामी नगर निकाय, लोकसभा के साथ विधानसभा में भी जनता के सामने जाएंगे और अपनी बात रखेंगे।