
Archived
बसपा के इस बड़े नेता का निधन, पूर्व विधायक के निधन से शोक की लहर
शिव कुमार मिश्र
25 July 2018 4:51 PM IST

x
ग़ाज़ीपुर: सैदपुर के पूर्व विधायक एवं बसपा नेता दीनानाथ पांडेय का निधन हो गया. वाराणसी के निजी अस्पताल में निधन हुआ. ब्रेन हैमरेज के बाद पिछले 2 हफ्ते से अस्पताल में भर्ती थे. बसपा कार्यकर्त्ताओ और समर्थकों में शोक की लहर छा गई.
बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे सैदपुर के पूर्व विधायक और वरिष्ठ बसपा नेता दीनानाथ पांडे का इलाज के दौरान निधन हो गया. निधन की सूचना मिलते ही उनके शुभचिंतकों में मातम का माहौल छा गया. बता दें कि सैदपुर विधानसभा के पूर्व बसपा विधायक दीनानाथ पांडे की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें वाराणसी स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां दीना नाथ पांडे ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे को हराया था.

शिव कुमार मिश्र
Next Story