- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजीपुर
- /
- यूपी का चुनावी गणित:...
यूपी का चुनावी गणित: लोकसभा- गाज़ीपुर Ghazipur का चुनावी विश्लेषण
विशाल पाण्डेय
ग़ाज़ीपुर लोकसभा सीट यादव, कुशवाहा, क्षत्रिय, राजभर और दलित बाहुल्य मानी जाती है. इस लोकसभा सीट पर मुस्लिम मतदाता ज़्यादा संख्या में नहीं हैं. भूमिहार मतदाताओं की संख्या भी ज़्यादा नहीं हैं.
यूपी का चुनावी गणित विशाल विश्लेषण
लोकसभा- गाज़ीपुर (Ghazipur)
कुल मतदाता- 18,81,077 (बढ़ोतरी संभव)
कुल विधानसभा- 5
मौजूदा सांसद- रिक्त
2019 चुनाव के नतीजे- (कुल मतदान- 58.78%)
1.BSP+SP- 5,66,082
2.BJP- 4,46,690
3.Cong- 19,834
4.SBSP- 33,877
2019 के लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन से BSP के अफ़ज़ाल अंसारी ने ग़ाज़ीपुर लोकसभा सीट से 1,19,392 वोटों से जीत दर्ज की थी. बीजेपी के मनोज सिन्हा को हराया था.
2022 में विधानसभा चुनाव में ग़ाज़ीपुर लोकसभा के नतीजे-
1.SP- 5,13,381
2.BJP- 3,80,670
3.BSP- 2,31,773
2019 के लोकसभा चुनाव में ग़ाज़ीपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी को 4,46,690 वोट मिले थे लेकिन 2022 के विधानसभा #चुनाव में इस लोकसभा बीजेपी को 3,80,670 वोट मिले.
यानि 2019 के मुक़ाबले 2022 में BJP को ग़ाज़ीपुर लोकसभा क्षेत्र में 65,930 वोट कम मिले.
वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार को ग़ाज़ीपुर लोकसभा सीट पर 5,66,082 वोट मिले थे. जबकि 2022 के विधानसभा चुनाव के मुताबिक़ ग़ाज़ीपुर लोकसभा में समाजवादी पार्टी को 5,13,381 वोट मिले.
2022 के विधानसभा चुनाव के आँकड़ों के मुताबिक़ सपा ग़ाज़ीपुर लोकसभा सीट पर 1,32,711 वोटों से बीजेपी से आगे है.
वहीं 2022 के विधानसभा चुनाव में ग़ाज़ीपुर लोकसभा सीट पर बीएसपी ने 2,31,773 वोट प्राप्त किए.
2019 के लोकसभा चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अकेले चुनाव लड़ा था और उसे ग़ाज़ीपुर लोकसभा सीट पर 33,877 वोट मिले थे. 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा और सुभासपा का गठबंधन था. सुभासपा का वोट ग़ाज़ीपुर में सपा को ट्रांसफ़र हुए था.
लेकिन बदले हुए सियासी समीकरण में 2024 के लोकसभा चुनाव में सुभासपा अब बीजेपी के साथ गठबंधन में दिखाई पड़ सकती है.
ग़ाज़ीपुर लोकसभा सीट पर #मुख्य मुक़ाबला बीजेपी गठबंधन और सपा के बीच ही दिखाई देता है. बीएसपी से मुख़्तार अंसारी का परिवार सपा में आ चुका है.
ग़ाज़ीपुर लोकसभा सीट यादव, कुशवाहा, क्षत्रिय, राजभर और दलित बाहुल्य मानी जाती है. इस लोकसभा सीट पर मुस्लिम मतदाता ज़्यादा संख्या में नहीं हैं. भूमिहार मतदाताओं की संख्या भी ज़्यादा नहीं हैं.
ग़ाज़ीपुर लोकसभा की 5 विधानसभा सीटों में 2022 के विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर सपा गठबंधन ने जीत दर्ज की थी.
1.जखनियां- (SP- 1,13,378), (BJP- 76,513), (BSP- 51,585)
2.सैदपुर- (SP- 1,09,711), (BJP- 73,076), (BSP- 45,097)
3.ग़ाज़ीपुर- (SP- 92,472), (BJP- 90,780), (BSP- 33,931)
4.जंगीपुर- (SP- 1,03,125), (BJP- 68,062), (BSP- 47,857)
5.जमनियां- (SP- 94,695), (BJP- 72,239), (BSP- 53,303)
नोट- लोकसभा चुनाव तक प्रतिदिन हर यूपी की हर लोकसभा सीट का आकलन आपको यहाँ पर मिलेगा. आपके सुझाव आमंत्रित हैं, कोई त्रुटि हो तो ज़रूर बताएँ उसमें सुधार किया जाएगा.