गाजीपुर

नहीं चाहिए हिंदू-मुसलमान, चीन-पाकिस्तान हमें चाहिए पढ़ाई, कमाई और दवाई : गोविंद मिश्रा

Shiv Kumar Mishra
23 Dec 2021 3:34 PM IST
नहीं चाहिए हिंदू-मुसलमान, चीन-पाकिस्तान हमें चाहिए पढ़ाई, कमाई और दवाई : गोविंद मिश्रा
x

आगामी विधानसभा चुनाव में युवाओं के मुद्दे को प्रमुख मुद्दा बनाने के लिए संकल्पित 'युवा हल्ला बोल' ज़िलेवार चौपाल जारी। आज़मगढ़, मऊ, बलिया के बाद ग़ाज़ीपुर में भी लगी चौपाल।बताते चले कि विगत 10 दिसंबर को युवा हल्ला बोल ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ़्रेन्स कर "युवाओं की यूपी" कैम्पेन लांच किया था।

इस कैम्पेन के 22 बिंदु के एजेंडा को लेकर कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद मिश्रा आज ग़ाज़ीपुर ज़िले में पहुँचे। ग़ाज़ीपुर के युवाओं को सम्बोधित करते हुए गोविंद मिश्रा ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में बढ़ती बेरोज़गारी को लेकर सरकार कुछ नहीं कर रही है जब कि प्रदेश में 5 लाख से ज़्यादा सरकारी पद ख़ाली है जिसमें सबसे ज़्यादा शिक्षक और पुलिस के है।

ग़ाज़ीपुर से युवा हल्ला बोल टीम के सदस्य जितेन्द्र यादव ने कहा कि इस 22 सूत्री एजेंडा को जिले के गाँव गाँव तक पहुचाएँगे। इस चौपाल में राहुल यादव, विनोद, प्रिंस यादव, सोनू, उपेन्द्र, राजू, अनंत तिवारी अन्य लोग उपस्थित रहे।

Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story