गाजीपुर

पैसे की लेन-देन में युवक की गोली मारकर हत्या, स्कार्पियो छोड़ अपराधी फरार

Special Coverage News
28 Nov 2018 12:15 PM GMT
पैसे की लेन-देन में युवक की गोली मारकर हत्या, स्कार्पियो छोड़ अपराधी फरार
x

पैसे की लेन-देन को लेकर युवक को गोली मारकर बदमाशों ने हत्‍या कर दी। यह घटना बुद्धवार की दोपहर सादात थाना क्षेत्र के पट्टी गरीबपुर के मौजा चतुरपुर गांव की है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार गांव निवासी अंकुश सिंह पुत्र सुनील सिंह 25 वर्ष अपनी बाइक से बाजार जा रहा था, तभी स्‍कार्पियों सवार दो बदमाशों ने अंकुश के बाइक को धक्‍का दे दिया जिससे वह गिर गया।


बदमाशों ने स्‍कार्पियो रोककर राईफल से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। गोली मारने के बाद बदमाश स्‍कार्पियो छोड़कर पैदल ही जाने लगे। रास्‍ते में एक बाइक सवार युवक आ रहा था जिसे रोककर राईफल सटाकर बाइक को छीनकर आजमगढ़ की तरफ फरार हो गये। हत्‍या की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया।


पुलिस अधीक्षक एसपी सिटी ने बताया कि सूचना के अनुसार युवक को गोली मारकर अपराधी अपनी स्‍कार्पियो छोड़कर भाग गये हैं, पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और मामले की छानबीन की जा रही है।

Next Story