गोंडा

फर्जी जमीन घोटाले का एक और मास्टर मांइड गिरफ्तार

Shiv Kumar Mishra
12 Dec 2022 1:42 PM IST

गोंडा : थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा में फर्जी जमीन घोटाले के 33 अभियोग पूर्व में पंजीकृत हुए थे। इसके अतिरिक्त 10 मुकदमें और भी पंजीकृत हुए है। जिसमें स्थानीय स्तर पर जांच हेतु एस0आई0टी0 टीम का गठन किया गया था। जिसमें दिनांक 25.11.2022 को पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मुख्य अभियुक्त बृजेश कुमार अवस्थी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

आज 12. दिसंबर .2022 को थाना को0 नगर व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा एक और सह अभियुक्त सालिक राम सिंह को मुखबिर खास की सूचना पर अम्बेडकर चैराहे से गिरफ्तार कर लिया गया। सालिकराम सिंह अभियुक्त ने अपने साथी अभियुक्त बृजेश कुमार अवस्थी के साथ मिलकर वादिनी सुन्दरपती पत्नी स्व0 सतीष चन्द्र निवासिनी ग्राम पथवलिया थाना को0 नगर जनपद गोण्डा की जमीन जाल-साज व कूट रचित दस्तावेज तैयार कराकर फर्जी बैनामा करा दिया था।

जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0-240/16, धारा 419,420,467,468,471,120बी भादवि का अभियोग पंजीकृत था। उक्त अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ फर्जी जमीन बैनामा कराने के लगभग दो दर्जन मुकदमें पंजीकृत है। अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

Next Story