- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Asaram Bapu Case :...
Asaram Bapu Case : दुष्कर्म पीड़िता के परिवार को मिली जान से मारने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा
गोंडा में आसाराम के आश्रम में मिली महिला की लाश के बाद शाहजहांपुर की दुष्कर्म पीड़िता ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी। पीड़िता ने बताया था कि 21 मार्च को एक व्यक्ती ने परिवार सहित मारने की धमकी दी है। इस संबध में चौक कोतवाली इंस्पेक्टर बृजेश का कहना है कि मामला संज्ञान में है। ममाले की जांच कराई गई है। लोगों ने उसे पागल बताया। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की निगरानी बढ़ा दी गई है। मामले की ओर जांच करा ली जाएगी।
पहले भी पीड़ित परिवार को मिल चुकी है धमकी
आसाराम प्रकरण में दुष्कर्म पीड़िता के पिता ने बताया था कि 21 मार्च की सुबह एक युवक आया। उसने अपने आपको मैनपुरी का रहने वाला बताया। परिवार सहित जलाकर मारने की धमकी दी। एक पत्र डाल गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को चेक किया था। वहीं, इससे पहले भी कई बार पीड़ित परिवार को धमकी मिल चुकी है।