गोंडा

भाजपा विधायक प्रतीक भूषण व सपा प्रत्याशी सूरज सिंह पर मुकदमा दर्ज

Shiv Kumar Mishra
1 March 2022 6:10 PM IST
भाजपा विधायक प्रतीक भूषण व सपा प्रत्याशी सूरज सिंह पर मुकदमा दर्ज
x

गोंडा: विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन रविवार को हुई मारपीट के मामले में कोतवाली देहात में गोंडा सदर के भाजपा विधायक व प्रत्याशी प्रतीक भूषण समेत 50 पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

साथ ही भाजपा जिला मंत्री राम तीरथ वर्मा की तहरीर पर सदर से सपा प्रत्याशी सूरज सिंह समेत 100 लोगों पर जान से मारने पीटने, लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है।

बता दें कि नवाबगंज के बलीपुर निवासी हेमंत सिंह ने आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है कि रविवार को शाम 4:30 बजे वह कोतवाली देहात के निगवाबोध मतदान केंद्र पर सदर के निर्दल प्रत्याशी संजय सिंह के साथ इनोवा गाड़ी से भ्रमण पर गए थे। आरोप लगाया कि वहां पहुंचते ही भाजपा प्रत्याशी प्रतीक भूषण सिंह, करण भूषण सिंह, संजीव सिंह करीब 10 गाड़ियों से पहुंच गए और गाड़ी से निकालकर हाकी व डंडे से मारपीट की। इस दौरान किसी ने उसकी घड़ी छीन ली। बाद में जान से मारने की धमकी देते हुए असलहा निकाल लिया।

इस मामले में पुलिस ने सदर विधायक भाजपा प्रत्याशी प्रतीक भूषण भूषण सिंह, संजीव सिंह, राजीव कुमार सिंह,अमित व 50 अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। दूसरी ओर भाजपा के जिला मंत्री सालपुर सिमरा निवासी राम तीरथ वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि रविवार को मतदान के बाद वह अपने घर पर चल रही दुकान पर कुछ साथियों के साथ बैठा था। इसी बीच सपा प्रत्याशी सूरज सिंह अपने समर्थकों के साथ गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे और हमला कर दिया।

आरोप है कि कई राउंड फायरिंग की गई। इसमें घर में घुस कर तीन लाख रुपये नकद, उसकी पत्नी की सोने की चेन लूट कर.फरार हो गए। इस मामले में सपा प्रत्याशी सूरज सिंह, नरेंद्र सिंह ,महेंद्र सिंह, रुद्रदेव वर्मा व 100 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है । देहात कोतवाल मनोज पाठक ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Next Story