गोंडा

मुनि रमन के गानों से सजा शहर का आंगन

Special Coverage News
8 Oct 2019 4:13 PM IST
मुनि रमन के गानों से सजा शहर का आंगन
x
बालीवुड गायक मुनि रमन के सुरीले गीतों से सजी शाम में डांडिया नाइट का आयोजन हुआ

स्वप्निल द्विवेदी

गोण्डा : बालीवुड गायक मुनि रमन के सुरीले गीतों से सजी शाम में डांडिया नाइट का आयोजन हुआ। शहर के आईटीआई रोड स्थित एक मैरिज लान में दीप सामाजिक संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने डांडिया नृत्य का भरपूर आनंद लिया। मुख्य अतिथि डॉ अनीता मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

डांडिया के पारम्परिक गानों पर प्रतिभागी जोड़ो ने खूब मस्ती की। कार्यक्रम में बालीवुड गानों का भी बोलबाला रहा। मुम्बई से आए गायक मुनि रमन ने ढोली तारो ढोल बाजे, आज राधा को श्याम याद आ गया, तूने मारी इंट्रिया आदि दर्जनों गाने गाकर सभी को झूमने को मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। म्यूजिकल चेयर, बैलून गेम, कंसनट्रेशन गेम आदि में सभी आयु वर्ग के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। विजेताओं को संस्थान की अध्यक्ष उर्मिला पाण्डेय ने सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि एससीपीएम ग्रुप की प्रबंध निदेशिका अलका पाण्डेय, डॉ ऊषा अग्रवाल, डॉ पीके अग्रवाल, डॉ नन्दा लेले, डॉ एसएन लेले, डॉ रेनू अग्रवाल, डॉ एचडी अग्रवाल, डॉ मृणाल पाण्डेय, डॉ केके मिश्रा अमित पाण्डेय, बंटी, फाल्गुनी, निवेदिता, रश्मि श्रीवास्तव सहित दर्जनों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। शफीक अहमद, मयंक व साथियों ने संगीत से शमा बांध दी। एनाउंसर संध्या ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story