गोंडा

गोंडा में चार और कोरोना पॉजिटिव मिले, एक संदिग्ध महिला जिला अस्पताल से भागी

Swapnil Dwivedi
21 Jun 2020 6:35 AM GMT
गोंडा में चार और कोरोना पॉजिटिव मिले, एक संदिग्ध महिला जिला अस्पताल से भागी
x

स्वप्निल द्विवेदी

गोंडा। जिला प्रशासन की ओर से शनिवार रात जारी की गई रिपोर्ट में चार और कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। इन चारों को पहले से क्वारटीन बताया गया है। जिला प्रशासन ने बताया कि चारो को कोविड19 हास्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है। वहीं एक और बड़ी सूचना सामने आई है। शहर के विष्णुपुरी कालोनी में एक महिला में कोरोना जैसे लक्षण देखने को मिले। इस पर सीएमओ डॉ. मधु गैरोला को सूचना दी गई। 108 एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया। लेकिन इसमें जिला अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। कोरोना संदिग्ध को सेंपलिंग के लिए ले जाया गया था लेकिन वो महिला जिला अस्पताल से भाग निकली। वो कई घरों में बर्तन धुलने का काम करती थी और उसका लड़का चौक की एक दुकान पर काम करता है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया महिला की तलाश की जा रही है। सीएमओ के मुताबिक कोरोना के कई लक्षण होने के कारण उसे जिला अस्पताल लाया गया था।

Next Story