गोंडा

ममतामयी मातृशक्ति सम्मान कजरी तीज महाव्रत सेवा समारोह का कार्यक्रम में पहुंची कई देश की महिलाएं.

Desk Editor
31 Aug 2022 2:48 PM IST
ममतामयी मातृशक्ति सम्मान कजरी तीज महाव्रत सेवा समारोह का कार्यक्रम में पहुंची कई देश की महिलाएं.
x

गोंडा जिले के ऊंचे झंझरी गांव निवासी समाजसेवी सुशील मिश्रा सात समुंदर पार अमेरिका के कैलिफोर्निया पशुपतिनाथ मंदिर में रगुलाल कैरियर इंक ट्रेकिंग कंपनी के एमडी सुशील मिश्रा की ओर से ममतामयी मातृशक्ति सम्मान कजरी तीज सम्मान समारोह आयोजित किया गया. सम्मान समारोह अमेरिका के कैलिफोर्निया पशुपतिनाथ मंदिर में किया गया. आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में

लॉस एंजिलिस के मेयर एरिक गार्सेटी मौजूद रहे. वही कार्यक्रम की अध्यक्षता रगुलाल कैरियर इंक ट्रेकिंग कंपनी के एमडी सुशील मिश्रा ने की. कार्यक्रम के दौरान सुहागिन महिलाओं को सिंगार व पूजा पाठ का सामान देकर मंदिर में पूजा पाठ किया गया और मंदिर में आई अनेक देशों से की महिलाओं को शॉल उड़ाकर सम्मान किया गया

इस अवसर पर मुख्य अतिथि लॉस एंजिलिस के मेयर एरिक गार्सेटी ने बताया कि ममतामयी मातृशक्ति सम्मान कजरी तीज सम्मान समारोह पर इतनी बड़ी संख्या में कई देशों की महिलाओं का सम्मान एक साथ कर गर्व की अनुभूति हो रही है. मेयर एरिक गार्सेटी ने कहां कि एनआरआई सुशील मिश्रा भारत से आकर समाज सेवा का कार्य करना और इतनी बड़ी संख्या में एक साथ कई देशों की महिलाओं को ममतामयी मातृशक्ति सम्मान कजरी तीज सम्मान समारोह इकट्ठा करना बहुत गर्व की बात है,

मेयर ने कहा कि महिलाएं शिक्षित, स्वाबलंबी बने इस ओर ध्यान दिया जाना और कार्य किए जाने की बहुत अधिक आवश्यकता है.एक महिला अगर स्वावलंबी बन जाती है तो उसका पूरा परिवार स्वावलंबी बन जाता है. इसी के साथ ही महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए समाज को आगे आना होगा.

एनआरआई सुशील मिश्रा सात समंदर पार रहकर भी समय-समय पर भारतीय संस्कृति की सभ्यता को कायम रखकर अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में रहकर भी भारतीय संस्कृति को बचाने समय-समय पर भारतीय कैलेंडर के अनुसार अपनी अलग जगाते रहते हैं. समाजसेवी सुशील मिश्रा ने कहा कि आज भारतीय महिलाओं का अहम योगदान है कि आज महिलाओं की वजह से ही भारतीय संस्कृति बची हुई है. संविधान ने जो महिलाओं को बराबरी का अधिकार दिया है,यही हमारे संविधान की विशेषता है. समानता, स्वतंत्रता, धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद इन सभी बातों को अमलीजामा पहनाने के लिए महिलाओं की महती भूमिका रही है

.मेयर एरिक गार्सेटी मैं सुशील मिश्रा के कार्यों का बखान करते हुए कहा कि सुशील मिश्रा की चर्चा प्रवासी भारत में ही नहीं कई अन्य देशों में भी हो रही है.वहीं समाजसेवी सुशील मिश्रा ने कार्यक्रम में मौजूद सुहागिन महिलाओं से कहा कि आगे मैं सोचता हूं कि महिलाएं शिक्षित होकर अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होंगी. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि संविधान जहां अपना काम कर रहा है,

वहीं हमारी संस्कृति को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं भारतीय संस्कृति को बचाने में महिलाएं आगे आए.मेयर एरिक गार्सेटी ने कहाँ कि रंगु लाल कैरियर इंक ट्रेकिंग कंपनी के एमडी सुशील मिश्रा के द्वारा किया गया ममतामयी मातृशक्ति सम्मान कजरी तीज सम्मान समारोह बहुत ही अच्छा प्रयास है! समाज द्वारा पुरस्कार देने से अन्य महिलाओं को भी आगे आने की प्रेरणा मिलेगी.

Next Story