उत्तर प्रदेश

ऑपरेशन शिकंजा: अपराधी के खिलाफ प्रभावी पैरवी से हुई सश्रम आजीवन कारावास और लगा 50,000 हजार का जुर्माना

Shiv Kumar Mishra
29 Nov 2022 6:22 PM IST
ऑपरेशन शिकंजा: अपराधी के खिलाफ प्रभावी पैरवी से हुई सश्रम आजीवन कारावास और लगा 50,000 हजार का जुर्माना
x

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन के निर्देशन व पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान 'ऑपरेशन शिकंजा' अभियान जिसकी मॉनीटरिंग स्वयं पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा प्राथमिकता से करते हुए प्रभावी पैरवी करायी गई। जिसके फलस्वरूप हत्या करने के आरोपी अभियुक्त को सश्रम आजीवन कारावास व रु0 50,000/- के अर्थदण्ड की सजा कराने में सफलता प्राप्त हुई।

थाना मोतीगंज क्षेत्र के अन्तर्गत एक महिला की हत्या कर शव को छिपाने जैसी जघन्य घटना घटित हुई थी जिसमे वादी रामसुरेश वर्मा की तहरीर पर मोतीगंज पुलिस द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत कर प्रकाश में आए आरोपी अभियुक्त नंद कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। मॉनिटरिंग सेल व थाना मोतीगंज की पैरोकार महिला आरक्षी सारिका के द्वारा निरंतर की गई सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप उक्त अभियुक्त को माननीय न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश गोण्डा ने सश्रम आजीवन कारावास व रूपए पचास हजार के अर्थदंड की सजा सुनाई है।

Next Story