गोंडा

डाग स्क्वायड में तैनात 'ओली' के निधन पर पुलिस विभाग में शोक, अब तक किए ये बड़े काम

Shiv Kumar Mishra
7 Aug 2022 9:27 AM IST
डाग स्क्वायड में तैनात ओली के निधन पर पुलिस विभाग में शोक, अब तक किए ये बड़े काम
x
'ओली' का अपराधियों को पकड़वाने व महत्वपूर्ण घटनाओं का खुलासा करने में रहा अमूल्य योगदान

गोण्डा पुलिस के डाग स्क्वायड में तैनात 'ओली' के निधन पर अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज व अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा ने अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी। 'ओली' ने अपराधियों को पकडवानें व महत्वपूर्ण घटनाओं का खुलासा करने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया । वह हमेशा अमर रहकर हम सभी को प्रेरित करता रहेगा।

एक्सप्लोसिव श्र्वान 'ओली' का परिचय

एक्सप्लोसिव श्र्वान ओली' का जन्म दिनांक 10.03.2011 को हुई थी नायक हैण्डलर तुलसी सोनकर के देख-रेख में श्र्वान ओली' का प्रशिक्षण राष्ट्रीय श्र्वान प्रशिक्षण केन्द्र टेकनपुर जनपद ग्वालियर मध्यप्रदेश से हुआ था। 06 माह प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात् ओली का आगमन दिनाकं 17.06.2012 को पुलिस लाइन गोण्डा में हुआ था। आज दिनाकं 06.08.2022 को समय 14.00 बजे कतर्व्य पालन के दौरान श्र्वान ओली का स्वर्गवास हो गया।

जनपद गोण्डा में नियुक्ति क दौरान किये गये सराहनीय कार्य का विवरण निम्नवत् है-

01. माह अप्रैल वर्ष -2014 में कोतवाली देहात के अन्तर्गत तोपखाना में छुपाये गये बम का पता लगायी।

02. माह अक्टूबर वर्ष 2015 में थाना खरगूपुर में सिलेंडर फटने की अफवाह पर ईट पत्थर में दबे बारूद का पता लगाई।

03. माह मई वर्ष 2016 में जनपद बहराइच थाना कोतवाली नगर के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास कचड़े के ढेर में बम का पता लगायी।

04. माह दिसंबर 2019 में थाना कटरा बाजार के अंतर्गत चंद्रवतपुर घाट के किनारे गुमटी के पीछे झाड़ी में हथगोला का पता लगायी

05. माह नवंबर 2021 थाना वजीरगंज के अंतर्गत टिकरी कस्बा के करीब मकान में दबे बारूद का पता लगायी

'ओली' के अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि के दौरान प्रतिसार निरीक्षक व अन्य पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Next Story