गोंडा

एसपी आकाश तोमर ने खुद निगरानी कर 24 घंटे के अंदर 3 वर्षीय मासूम को किया अपहरणकर्ताओं से सकुशल बरामद

Shiv Kumar Mishra
2 Dec 2022 11:56 AM GMT
एसपी आकाश तोमर ने खुद निगरानी कर 24 घंटे के अंदर 3 वर्षीय मासूम को किया अपहरणकर्ताओं से सकुशल बरामद
x
अपहरण कर बालिका को बेचने का प्रयास करने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार

गोंडा : सपन कुमार राय उर्फ पिन्टू पुत्र स्व० योगेन्द्र कुमार निवासी बरियापुरवा ददुवा बाजार मकार्थीगंज बडगाँव थाना कोतवाली नगर गोण्डा द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि मेरी पुत्री जिसकी उम्र 3 वर्ष है अज्ञात व्यक्ति द्वारा जिला महिला अस्पताल से अपहरण कर लिया गया है।

उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने व अपहृता की शीघ्र बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर व स्वाट/सर्विलांस/साइबर टीम को निर्देश दिये गए थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कोतवाली नगर व स्वाट/सर्विलांस/साइबर टीम को अपहृता की सकुशल बरामदगी करने में सफलता प्राप्त हुई है।

2.दिसंबर को थाना कोतवाली नगर व स्वाट/सर्विलांस/साइबर सेल की संयुक्त टीम अपहृता को 24 घंटे के अन्दर रोडवेज बस स्टाप अदम गोंडवी मैदान के पास से सकुशल बरामद कर अपहरण करने वाले 3 अभियुक्तों 01. सुषमा मिश्रा 02. शिवानी मजूमदार 03. प्रदीप पाण्डेय उर्फ भोलू को गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तगण से पूछताछ में यह बात प्रकाश में आई कि अभियुक्ता-सुषमा मिश्रा अपने भाई अभियुक्त-प्रदीप पाण्डेय उर्फ भोलू के सहयोग से अपनी मुँह बोली मौसी अभियुक्ता-शिवानी मजूमदार(जिसके कोई संन्तान नही है) को बच्ची बेचने की नीयत अपहरण किया गया था।

इस खुलासे पर पुलिस टीम को डीआईजी देवीपाटन व पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने रू० 25-25 हजार (कुल 50 हजार) का इनाम देकर उत्साहवर्धन किया है।

Next Story