गोंडा

यूपी का चुनावी गणित : लोकसभा- गोंडा (Gonda) का चुनावी विश्लेषण

Shiv Kumar Mishra
2 Aug 2023 12:10 PM IST
यूपी का चुनावी गणित : लोकसभा- गोंडा (Gonda) का चुनावी  विश्लेषण
x
UP's Electoral Maths Lok Sabha Gonda Election Analysis

विशाल पाण्डेय

यूपी का चुनावी गणित विशाल विश्लेषण

लोकसभा- गोंडा (Gonda)

कुल मतदाता- 17,70,248 (बढ़ोतरी संभव)

कुल विधानसभा- 5

मौजूदा सांसद- BJP

2019 चुनाव के नतीजे- (कुल मतदान- 52.19%)

1.SP+BSP- 3,41,830

2.BJP- 5,08,190

3.Cong- 25,686

2019 के लोकसभा चुनाव में गोंडा लोकसभा सीट से BJP ने जीत दर्ज की.

2022 विधानसभा चुनाव में गोंडा लोकसभा के नतीजे-

1.SP- 3,53,230

2.BJP- 4,70,239

3.BSP- 43,905

2019 के लोकसभा चुनाव में गोंडा लोकसभा सीट पर BJP को 5,08,190 वोट मिले. बीजेपी ने गोंडा लोकसभा 1,66,360 वोटों के लंबे अंतर से जीती थी. वो भी तब जब SP & BSP का गठबंधन था.

लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव में गोंडा लोकसभा क्षेत्र में BJP को 4,70,239 वोट मिले, यानि 2019 की तुलना में 2022 के विधानसभा चुनाव में गोंडा लोकसभा क्षेत्र में BJP को 37,951 वोट कम मिले.

लेकिन इसके बावजूद भी BJP गोंडा लोकसभा सीट पर 1,17,009 वोटों से समाजवादी पार्टी से आगे है.

2019 के लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा को गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार को 3,41,830 वोट मिले थे. वहीं 2022 के विधानसभा चुनाव में गोंडा लोकसभा क्षेत्र में #सपा को अकेले 3,53,230 वोट मिले. यानि 2019 के मुक़ाबले 2022 में गोंडा लोकसभा क्षेत्र में सपा को 11,400 वोट ज़्यादा मिले. आँकड़े यह दर्शाते हैं कि 2019 के लोकसभा चुनाव में BSP को वोट सपा को ट्रांसफ़र नहीं हुआ था.

वहीं 2022 के विधानसभा चुनाव में BSP को गोंडा लोकसभा क्षेत्र में मात्र 43,905 वोट मिले. ये BSP का अब तक का सबसे ख़राब प्रदर्शन माना जा रहा है.

कांग्रेस के लिए गोंडा में कोई स्थान फ़िलहाल नहीं दिखाई दे रहा है.

गोंडा लोकसभा कुर्मी और क्षत्रिय बाहुल्य है. इस सीट पर अति पिछड़े वोटों की संख्या बेहद निर्णायक होती है, जिसकी गिनती लोग करना भूल जाते हैं. इसके साथ ही दलित, ब्राह्मण और मुस्लिम मतदाता भी हार जीत तय करने में अहम हैं.

गोंडा बीजेपी नेता बृजभूषण_सिंह का अघोषित गढ़ माना जाता है. साथ ही इस सीट पर कुर्मी समाज के बीच स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा का बड़ा प्रभाव रहा है.

2024 के लोकसभा चुनाव में भी मुख्य मुक़ाबला बीजेपी और सपा के बीच ही होगा.

गोंडा लोकसभा की मेहनौन और गोंडा विधानसभा सीट पर सपा और बीजेपी का बीच अच्छा मुक़ाबला होता है. मनकापुर और गौरा सीट पर बीजेपी बहुत आगे है. उतरौला सीट पर दोनों ही दलों का प्रभाव है.

2022 के विधानसभा चुनाव में गोंडा लोकसभा क्षेत्र की सभी 5 विधानसभा सीटों पर BJP की जीत हुई.

1.उतरौला- (SP- 65,393), (BJP- 87,162), (BSP- 9,669)

2.मेहनौन- (SP- 84,109), (BJP- 1,07,327), (BSP- 10,883)

3.गोंडा- (SP- 89,829), (BJP- 96,528), (BSP- 5,758)

4.मनकापुर- (SP- 63,328), (BJP- 1,05,677), (BSP- 6,579)

5.गौरा- (SP- 50,571), (BJP- 73,545), (BSP- 11,016)

नोट- लोकसभा चुनाव तक प्रतिदिन हर यूपी की हर लोकसभा सीट का आकलन आपको यहाँ पर मिलेगा. आपके सुझाव आमंत्रित हैं, कोई त्रुटि हो तो ज़रूर बताएँ उसमें सुधार किया जाएगा.

इन्हे पढिए


Next Story