
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गोरखपुर
- /
- *ढाई करोड़ के स्मैक के...

x
गोरखपुर में STF की टीम ने की गिरफ्तारी।
एसटीएफ गोरखपुर को वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल एक कार बाराबंकी से बिहार के रक्सौल जा रही थी. इस दौरान गोरखपुर के कैंट थाना के नंदानगर रेलवे क्रॉसिंग के पास एसटीएफ को वाहन चेकिंग के दौरान कार ढाई करोड़ की स्मैक मिली. इससे एसटीएफ हैरान रह गयी. वहीं, उसने सभी चार अन्तर्राष्ट्रीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, चार अन्तर्राष्ट्रीय तस्कर एक कार की मदद से बाराबंकी से नशे की खेप लेकर बिहार रक्सौल जा रहे थे. इस बीच गौरखपुर में चेकिंग के दौरान वह पकड़े गए. वहीं, कार की तलाशी लेने पर एसटीएफ गोरखपुर के जवान हैरान रह गए, क्योंकि उन्हें कार में ढाई करोड़ की स्मैक के साथ एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल समेत काफी नगदी भी बरामद हुई है.
TagsSTF
Next Story