गोरखपुर से चार बार के विधायक रहे और अपनी ईमानदारी की वजह से जनता में लोकप्रिय डॉ राधामोहनदास अग्रवाल को राज्यसभा प्रत्याशी बनाए जाने से समर्थकों में दौड़ी खुशी की लहर
गोरखपुर से चार बार के विधायक रहे और जनता के बीच में अपनी ईमानदारी की वजह से लोकप्रिय डा0 राधा मोहन दास अग्रवाल को राज्यसभा प्रत्याशी बनाए जाने से समर्थकों में दौड़ी खुशी की लहर
ईमानदार शख्सियत के धनी और गोरखपुर सदर से चार बार के विधायक रहे डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल के राज्यसभा प्रत्याशी बनाए जाने से उनके समर्थक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। उनके समर्थक रहे और हर चुनाव में उनके साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने वाले अनुदेशक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि, डॉ साहब शुरू से ही ईमानदार रहे हैं, उनकी सादगी के हम सभी कायल हैं, आज जहां एक छोटा सा भी नेता दिखावा करता है आलीशान जिंदगी जीता है वहीं पर डाक्टर साहब बहुत ही सादगी से जीवन जीते हैं , लोगों से मिलते हैं उनके दुख को अपना दुख समझकर उसको दूर करने का प्रयास करते हैं, उनके जैसा व्यक्तित्व शायद ही किसी का हो विक्रम सिंह ने बताया कि राधा मोहन दास ने हम अनुदेशकों की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़े हैं और मुखर होकर हमारी आवाज को बुलंद किए हैं।
रणंजय सिंह, टिंकू जासवाल,करुणेश भट्ट,दिलीप
संजय शर्मा,देवेंद्र लाल,अशोक सिंह ने डाo राधा मोहन दास को बधाई देकर अपनी खुशी जाहिर की।