गोरखपुर

एडीजी अखिल कुमार और एसएसपी डॉ.गौरव ग्रोवर ने भी किया झंडारोहण,पुलिसकर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा की दिलाई शपथ

Satyapal Singh Kaushik
15 Aug 2022 4:30 PM IST
एडीजी अखिल कुमार और एसएसपी डॉ.गौरव ग्रोवर ने भी किया झंडारोहण,पुलिसकर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा की दिलाई शपथ
x
एडीजी ने थाना कैंट तो एसएसपी ने पुलिस लाइन में किया झंडारोहण

गोरखपुर में देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर 76वां स्वतंत्रता दिवस को "आजादी के अमृत महोत्सव" के रूप में मनाते जाने के अवसर पर हर घर तिरंगा को दृष्टिगत रखते हुए एडीजी जोन अखिल कुमार जोन कार्यालय व थाना कैंट पर ध्वजारोहण करते हुए पुलिस बल को कर्तव्य एवं निष्ठा की शपथ दिलाकर कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी

एडीजी अखिल कुमार ने किया झंडारोहण

आज 15 अगस्त 2022 को देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर 76वां स्वतंत्रता दिवस को "आजादी के अमृत महोत्सव" के रूप में मनाये जाने के अवसर पर एडीजी जोन अखिल कुमार जोन कार्यालय व थाना कैंट पर ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्रगान की धुन के साथ आजादी के स्वर्णिम पल को याद किया गया एडीजी द्वारा संकल्प पत्र पढ़कर भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने, आपसी भाईचारा, बन्धुता, दृढ़संकल्प तथा सभी मतभेद शांतिपूर्ण तरीके से दूर करने हेतु समस्त पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई गई ।

एसएसपी डॉ.गौरव ग्रोवर ने किया झंडारोहण

आज 15 अगस्त 2022 को देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर 76वां स्वतंत्रता दिवस को "आजादी के अमृत महोत्सव" के रूप में मनाये जाने के अवसर पर डॉ0 डॉ गौरव ग्रोवर द्वारा पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड पर ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्रगान की धुन के साथ आजादी के स्वर्णिम पल को याद किया गया पुलिस ऑफिस कार्यालय पर पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई द्वारा ध्वजारोहण कर सलामी दी गई जनपद के समस्त थानों व संभाग पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर द्वारा संकल्प पत्र पढ़कर भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने, आपसी भाईचारा, बन्धुता, दृढ़संकल्प तथा सभी मतभेद शांतिपूर्ण तरीके से दूर करने हेतु समस्त पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई गई ।"आजादी के अमृत महोत्सव" के रूप में मनाये जाने के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर द्वारा गत वर्ष में किए गए सराहनीय कार्य व कानून व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने में अहम योगदान देने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक लाइन राहुल भाटी पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक डॉक्टर महेंद्र पाल सिंह पुलिस अधीक्षक वारलेश रामनिवास सीओ जितेंद्र शर्मा सहित लाइन के समस्त कर्मचारी व अधिकारी आर आई हरिशंकर सिंह मौजूद रहे।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story