- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गोरखपुर
- /
- "जाम से निजात दिलाने...
"जाम से निजात दिलाने के लिए सड़क पर उतरे एडीजी"
गोरखपुर में यातायात व्यवस्था आम जनमानस का सुगम बनाने के लिए एडीजी जोन अखिल कुमार गोलघर के सड़कों पर उतर कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिससे आम जनमानस जाम के झाम से बचकर अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सके,इस दौरान पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक डॉ महेंद्र पाल सिंह क्षेत्राधिकारी कैन्ट श्यामदेव मौजूद रहे एडीजी पुलिस बल के साथ गोलघर बाजार में यातायात एवं वाहनों की पार्किंग के संबंध में स्थलीय निरीक्षण किया तथा अवैध रूप से खड़े वाहनों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही भी करवाई गयी। तत्पश्चात जनपद गोरखपुर के व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण एवं व्यापारीगण के साथ बैठक कर वाहनों की पार्किंग के संबंध में उनके सुझाव प्राप्त किए गए तथा उनके द्वारा दिए गए सुझावों पर अमल करते हुए भीड़भा ड़ वाले स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था चुस्त - दुरुस्त करने हेतु पुलिस अधीक्षक यातायात को विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए ।