- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गोरखपुर
- /
- युवती के घर में घुसकर...
युवती के घर में घुसकर रेप की कोशिश, युवती ने कमरे में बंद किया
एक महिला से घर में घुसकर रेप की कोशिश की गई। महिला के गांव का ही एक युवक अकेला पाकर मंगलवार रात घर में घुस गया। और अंदर से घर का दरवाजा बंद कर लिया। युवक महिला के साथ गंदी हरकत करने लगा। घटना सहजनवा इलाके की है।
महिला ने आरोपी को घर में बंद किया
महिला के विरोध करने पर युवक ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। इस बीच महिला मौका देखकर युवक को कमरे में बंद कर दी और शोर मचाते हुए बाहर आ गई। शोर सुनकर आस-पास के लोग भी पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।
पहले होगी जांच, फिर कार्रवाई होगी
बुधवार की सुबह महिला ने युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घघसरा चौकी प्रभारी विनय कुमार सिंह ने बताया, ''महिला ने तहरीर दिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
घर में अकेली ही थी महिला
सहजनवा इलाके के एक गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है, '' वह मंगलवार देर रात घर में अकेली थी। इस बीच गांव का ही एक युवक घर में घुस गया। युवक घर में घुसते ही महिला को पकड़ लिया और उसके साथ रेप की कोशिश करने लगा।
विरोध करने पर मारपीट की
विरोध करने पर युवक ने धमकी देते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस बीच मौका देखकर महिला किसी तरह युवक के चंगुल से बचकर बाहर आ गई। जबकि, युवक को कमरे में ही बंद कर दिया। बाहर आकर शोर मचाई तो गांव के लोग भी पहुंच गए। गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस युवक हिरासत में लेकर थाने ले गई।