गोरखपुर

गोरखपुर में अचानक दौड़ने लगे भाजपा सांसद रवि किशन, वीडियो वायरल

Shiv Kumar Mishra
10 April 2022 2:26 PM IST
गोरखपुर में अचानक दौड़ने लगे भाजपा सांसद रवि किशन, वीडियो वायरल
x

गोरखपुर :- भोजपुरी अभिनेता और भाजपा सांसद रवि किशन शुक्ला का एक वीडियो वायरल जिसमें रवि किशन गोरखपुर की सड़क पर अचानक दौड़ पड़ते हैं। रवि किशन की इस दौड़ लोगों ने कई तरह के नाम भी दिए,लेकिन हकीकत कुछ और ही निकला। रवि किशन शुक्ला का यह दौड़ लगाते हुए वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो शनिवार यानि 9अप्रैल का ही है।

शनिवार को यूपी में एमएलसी की 27 सीटों पर वोटिंग चल रही थी। सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने शहरों में जाकर वोटिंग करने पहुंचे थे। रवि किशन भी वोटिंग के लिए गोरखपुर के मतदान केन्द्र के लिए निकले थे।

सीएम योगी आदित्यनाथ भी एमएलसी प्रत्याशी के लिए वोट डालने पहुंचे थे। इसी बीच रवि किशन दौड़ते हुए आए और सीधे मतदान केन्द्र पहुंच गए। दरअसल रवि किशन शुक्ला की फ्लाइट लेट हो रही थी इस वजह से वह दौड़ते हुए पोलिंग बूथ के अंदर गए। रवि किशन को सीएम योगी के साथ ही वोट डालने जाना था, लेकिन उनकी फ्लाइट दो मिनट लेट हो गई थी। सीएम योगी पोलिंग बूथ के अंदर जा चुके थे। पीछे से रवि किशन जब दौड़ लगाते हुए पोलिंग बूथ की ओर बढ़े तो लोगों ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया।

Next Story