- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गोरखपुर
- /
- पहले बुलाया होटल में...
दरअसल मुरादनगर के शिवम विहार स्थित रॉयल रेजिडेंसी होटल रूम में एक महिला का शव बेड पर पड़ा मिला। इसकी जानकारी होटल कर्मी ने होटल स्टाफ को दी। कमरे में महिला के शव की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, जिसके बाद इसकी सूचना तत्काल पुलिस को भी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में ले लिया और फिर इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अब इसके बाद पुलिस पूरी तरीके से जांच पड़ताल में जुट गई।
यूपी के गाजियाबाद जनपद के मुरादनगर स्थित एक होटल में महिला की लाश मिलने के बाद अब पूरे शहर में सनसनी फैल गई है। महिला की हत्या का आरोप उसी के प्रेमी पर लगाया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है तो आइए जानते हैं क्या है यह पूरा मामला
यूपी के गाजियाबाद से एक प्रेमी प्रेमिका का मामला सामने आ रहा है जिसमें प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का गला दबाकर हत्या कर दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है ।शुरुआत में हुई जांच पड़ताल से पता चला है कि मृत महिला शादीशुदा थी और अपने पति को बता कर ही प्रेमी के साथ फरार हुई थी।उधर होटल के स्टाफ को जब यह पता चला तो वह हैरान हो गए।
जैसे ही उसने दरवाजा खोला तो बिस्तर पर महिला की लाश पड़ी हुई थी। जिसके बाद उसने इसकी सूचना अपने होटल प्रबंधन में दी। होटल पहुंची पुलिस ने रिसेप्शन पर जमा आईडी प्रूफ से पहचान की तो पता चला महिला का नाम रचना है और उसके प्रेमी का नाम गौतम है। इसी के साथ पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला और अपनी तफ्तीश आगे बढ़ाई। स्टाफ के मुताबिक महिला अपने प्रेमी के साथ होटल में आई थी। उन्होंने ओयो ऐप से अपना रूम बुक किया था जिसके बाद सुबह महिला का प्रेमी रिसेप्शन पर एटीएम से कैश निकालने की बात कहकर होटल से बाहर चला गया, जब काफी देर तक युवक वापस नहीं आया तो होटल होटलकर्मी रूम में पहुंचा।
बता दें कि राजकुमार ने इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली बागपत में दर्ज करा दी थी। जिसके बाद आज उसे उसकी हत्या होने की सूचना मिली। वहीं पुलिस ने आरोपी प्रेमी गौतम को गिरफ्तार कर लिया ।पुलिस के मुताबिक गौतम सिंह ने रचना की गला दबाकर हत्या की थी। पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला महिला बागपत जनपद के निवाड़ा गांव की रहने वाली है जो एक एनजीओ में काम करती थी। रचना 3 दिन पहले अपने प्रेमी गौतम के साथ फरार हुई थी। इतना ही नहीं उसने अपने पति को फोन पर यह बात बताई भी थी जिसके बाद उसने फोन काट दिया था ।
पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उसने शराब पी रखी थी और इसी बीच रचना अपने घर जाने की जिद करने लगी, जिस बात को लेकर दोनों के बीच झड़प हो गई और आवेश में आकर उसने रचना का गला दबा दिया और उसकी हत्या कर दी और फिर वहां से भाग गया