गोरखपुर

मुख्य सचिव और डीजीपी ने गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले खिचड़ी मेले का किया निरीक्षण

Satyapal Singh Kaushik
4 Jan 2023 11:00 PM IST
मुख्य सचिव और डीजीपी ने गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले खिचड़ी मेले का किया निरीक्षण
x
हर साल की तरह इस बार भी गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी मेला लगेगा, जिसका निरीक्षण आज किया गया

मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश दुर्गा शंकर मिश्रा ने डीजीपी डीएस चौहान के साथ गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले खिचड़ी मेला स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश। इस दौरान एडीजी जोन अखिल कुमार , डीआईजी/ आईजी जे रविन्द्र गौड़, कमिश्नर रवि कुमार एनजी,डीएम कृष्ण करुणेश ,एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर,एसपी सिटी कृष्ण बिश्नोई सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

खिचड़ी मेले की तैयारियों का लिया जायजा

मुख्य सचिव व डीजीपी ने गुरु गोरक्षनाथ के दर्शन पूजन के बाद मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाले विश्व प्रसिद्ध खिचड़ी मेले का निरीक्षण किया। इस दौरान मंदिर के व्यवस्थापक द्वारिका तिवारी ने पूरे वर्तमान समय में चल रहे खिचड़ी मेले की तैयारियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए क्या इंतजाम किए गए हैं,इसके बारे में अवगत कराया।

इस दौरान एडीजी जोन अखिल कुमार , डीआईजी/ आईजी जे रविन्द्र गौड़, कमिश्नर रवि कुमार एनजी,डीएम कृष्ण करुणेश ,एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर,एसपी सिटी कृष्ण बिश्नोई सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्य सचिव और डीजीपी ने कहा कि

मुख्य सचिव ने कहा कि खिचड़ी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सभी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्हें यहां किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होगाी। यह मेला एक नए उत्तर प्रदेश का एहसास कराएगा।

डीजीपी ने कहा कि खिचड़ी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को भीड़ में किसी तरह की कोई समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। एटीएस और एसटीएफ की टीमें भी निगरानी करेंगी। ट्रैफिक व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story