- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गोरखपुर
- /
- "भक्त प्रह्लाद की आरती...
"भक्त प्रह्लाद की आरती उतारकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने निकाली शोभायात्रा"
रंग की फुहारों के बीच होलिका दहन की शोभायात्रा गुरुवार को धूमधाम से निकाली गई होलिका दहन उत्सव समिति के तत्वाधान में निकली इस यात्रा की शुरुआत 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ' ने भक्त पहलाद की आरती उतार करके की। यात्रा के दौरान जगह-जगह पर रंग बरस रहे थे और अवीर गुलाल उड़ रहे थे, फूलों की पंखुड़ियों से भी श्रद्धालुओं ने होली खेली
*शोभायात्रा किन-किन जगहों से गुजरी*
शोभायात्रा पांडेय हाता से शुरू होकर घंटाघर, घासी कटरा, जाफरा बाजार बक्शीपुर होकर पांडेय हाता स्थित होलिकोत्सव स्थल पर जाकर समाप्त हुई फिर वहां होलिका दहन किया गया।
*महानगर में जलाई गई होलिका*
गुरुवार रात करीब 12:30 बजे परंपरागत रूप से होलिका जलाई गई,महानगर के लगभग 300 स्थानों पर होलिका अलग-अलग समय पर जलाई गई । इस अवसर पर बच्चों ने अबीर गुलाल उड़ा कर लोगों को अबीर लगाकर होली गीत गाए और होली की शुभकामनाएं दीं।