गोरखपुर

CM Yogi Ki Holi: सीएम योगी की अनोखी होली, रथ पर सवार, आंखों पर काला चस्मा लगाए लोगों पर रंग बरसा रहे थे योगी आदित्यनाथ

Satyapal Singh Kaushik
8 March 2023 8:00 PM IST
CM Yogi Ki Holi: सीएम योगी की अनोखी होली, रथ पर सवार, आंखों पर काला चस्मा लगाए लोगों पर रंग बरसा रहे थे योगी आदित्यनाथ
x
मीडिया से बातचीत करते हुए CM ने कहाकि, ''होली का पावन पर्व है. मैं इस अवसर पर पूरे प्रदेश वासियों को होली की हार्दिक बधाई देता हूं. भारत की सनातन धर्म की परंपरा में पर्व और त्योहारों का आदिकाल से अपना एक विशिष्ट महत्त्व रहा है।

होली के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में शामिल हुए. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने प्रदेशवासियों को मंगल कामना के साथ, होली की ढेरों शुभकामनाएं दी. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।

जानिए CM योगी ने क्या कहा

CM योगी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहाकि,''होली का पावन पर्व है. मैं इस अवसर पर पूरे प्रदेश वासियों को होली की हार्दिक बधाई देता हूं. भारत की सनातन धर्म की परंपरा में पर्व और त्योहारों का आदिकाल से अपना एक विशिष्ट महत्त्व रहा है. हमारे सामाजिक जीवन और राष्ट्रीय जीवन की किसी विशिष्ट घटना को स्मरणीय बनाने और आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा दाई बनाने के लिए ही ये पर्व और त्योहार, भारत की ऋषि परंपरा और मनीषियों ने इन्हें इस रूप में आयोजित किया.''

यह पर्व सामाजिक सद्भाव की प्रेरणा देता है: CM योगी

होली जैसा पर्व हमेशा हमें प्रेरणा देता है. एक तरफ होलिका दहन के माध्यम से किसी भी प्रकार के राग द्वेष ईर्ष्या और अहंकार को तिलांजलि देने की प्रेरणा देता है, दूसरी तरफ रंगो भरी होली हमें आपसी बैर भाव को भुला करके सद्भाव के मार्ग पर चलने की एक नई प्रेरणा भी प्रदान करता है. ये एक विशिष्ट अवसर होते हैं, जब हमारा सब कुछ अपने देश और समाज के लिए समर्पित हो. ये पर्व और त्यौहार हम सबको यही प्रेरणा प्रदान कर रहे हैं।

हर युग में प्रह्लाद, होलिका और हिरण कश्यप जैसे लोग रहते हैं: CM योगी

CM योगी ने कहा कि, न इसमें जाति भेद है, न वर्ग भेद है, न क्षेत्र का भेद है. सभी लोग एक साथ मिलकर होली मना रहे हैं. इससे बड़ा एकता का संदेश देने वाला दूसरा आयोजन क्या हो सकता है. छोटे-बड़े, जवान-बुजुर्ग सभी लोग मिलकर एक साथ इस आयोजन के साथ जुड़ रहे हैं. रंग भरी होली उत्साह और परंपरा के साथ भारत की समृद्ध परंपराओं का प्रतिनिधित्व करते हुए हम सभी को एक नई प्रेरणा दे सके, इसको लेकर प्रदेश वासियों को मैं अपनी तरफ से शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने कहा कि मैं विश्वास करता हूं कि हर कालखंड में भक्त प्रहलाद, होलिका और हिरण कश्यप जैसे लोग रहते हैं, लेकिन हमें इस बात को ध्यान में रखना होगा कि सात्विक मार्ग का अनुसरण करके समाज और राष्ट्र के लिए समर्पण का भाव हम सभी को एक अमरत्व का भाव प्रदान करता है. भक्त प्रहलाद उसके उदाहरण हैं।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story