- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गोरखपुर
- /
- योगी ने तिरंगे संग ली...
योगी ने तिरंगे संग ली सेल्फी, गोरखनाथ से राष्ट्रध्वज फहराकर 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत की
गोरखपुर में सीएम योगी ने रविवार को हर घर तिरंगा' कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित आवास पर तिरंगा भी फहराया। इसके बाद तिरंगे के साथ खुद की सेल्फी भी ली। यही नहीं,15 अगस्त से पहले सीएम ने ट्विटर की प्रोफाइल पिक्चर को बदलकर तिरंगे की तस्वीर अपलोड की है।अगस्त से पहले ट्विटर की प्रोफाइल भी चेंज की,
सीएम ने प्रदेशवासियों से आजादी के अमृत महोत्सव का भागीदार बनने का अपील की। उन्होंने कहा,पिछले साल की तरह इस साल भी 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर पर तिरंगा फहराया जाना चाहिए।
हर ब्लॉक में बाइक रैली निकालेगी भाजपा
उधर, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे। इस लेकर भाजपा कार्यालय में बैठक भी हुई है। भाजयुमो की ओर से 12 और 13 अगस्त को सभी ब्लॉकों में बाइक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।
12 से 14 अगस्त विभीषिका दिवस मनाएगी भाजपा
सहजानन्द राय ने बताया कि 12 से 14 अगस्त में सभी मंडलों में महापुरुषों की मूर्तियों की साफ-सफाई और माल्यार्पण करना है। 14 अगस्त को मौन जुलूस निकालकर विभाजन विभीषिका दिवस मनाया जाएगा। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत मिट्टी का दीपक जलाकर वीर बलिदानियों को याद कर नमन किया जाएगा। सेल्फी लेकर लिंक पर अपलोड भी किया जायेगा।
स्वतंत्रता दिवस पर होंगे कई प्रोग्राम
वहीं, स्वतंत्रता दिवस के अवसर राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जिलों में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिलों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सैन्य बल, केंद्रीय पुलिस बल और पुलिस विभाग के बलिदानियों के स्वजन को सम्मानित किया जाएगा और कवि सम्मेलन एवं मुशायरों का आयोजन होगा।
दरअसल, पिछले साल भी योगी सरकार ने प्रदेश में साढ़े चार करोड़ तिरंगा फहराया था। इस साल भी प्रदेश के आवासीय, अनावासीय भवन, सरकारी-गैर सरकारी कार्यालय, संस्थाओं आदि के भवनों पर शान से तिरंगा फहराया जाएगा।
गोरखपुर में सीएम योगी ने रविवार को हर घर तिरंगा' कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित आवास पर तिरंगा भी फहराया। इसके बाद तिरंगे के साथ खुद की सेल्फी भी ली। यही नहीं,15 अगस्त से पहले सीएम ने ट्विटर की प्रोफाइल पिक्चर को बदलकर तिरंगे की तस्वीर अपलोड की है।अगस्त से पहले ट्विटर की प्रोफाइल भी चेंज की,