गोरखपुर

अज्ञात युवती की लाश मिली, चेहरे पर जख्म के निशान,हत्या की आशंका

Satyapal Singh Kaushik
1 Jan 2023 1:30 PM
अज्ञात युवती की लाश मिली, चेहरे पर जख्म के निशान,हत्या की आशंका
x
मामला गोरखपुर जिले के बेलीपार थाना क्षेत्र का है।

गोरखपुर जिले के बेलीपार क्षेत्र के ककराखोर गांव के पास शनिवार की सुबह एक युवती की हत्या कर फेंकी गई लाश मिली है। उसके चेहरे पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं। आशंका है कि उसकी गला दबाकर पहले हत्या की गई होगी और फिर शव को फेंक दिया गया होगा। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के शिनाख्त की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिलने पर शव को कब्जे में लेकर मर्चरी में रखवा दिया।

चेहरे पर हैं चोट के निसान

युवती की उम्र तकरीबन 25 वर्ष रही होगी। वह नीले रंग का समीज- सलवार और हल्का गुलाबी जैकेट पहने थी। उसकी चप्पल लाश के किनारे पड़ी मिली है। बेलीपार इंस्पेक्टर इकरार अहमद ने बताया कि युवती के चेहरे पर चोट के निशान हैं। हालांकि, शरीर के अन्य हिस्से पर चोट नहीं मिला है। उसके पहचान की कोशिश की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story